पंजाब की तर्ज पर क्षेत्र में हरियाली के लिए गंभीर हैं डीसी, बोले

कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले को कृषि के क्षेत्र में पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर हरियाली क्षेत्र बनाने को लेकर उपायुक्त काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. बुधवार को उपायुक्त राजीव रंजन ने चीरी नदी में जल संरक्षण, ध्वस्त हो चुकी सिंचाई व्यवस्था को पटरी पर लाने, कृषि को बढ़ावा देने, एक फसल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:25 AM

कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले को कृषि के क्षेत्र में पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर हरियाली क्षेत्र बनाने को लेकर उपायुक्त काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. बुधवार को उपायुक्त राजीव रंजन ने चीरी नदी में जल संरक्षण, ध्वस्त हो चुकी सिंचाई व्यवस्था को पटरी पर लाने, कृषि को बढ़ावा देने, एक फसल के स्थान पर दो फसल उगाने को लेकर दौरा किया.

चीरी पुल से लेकर नदी के किनारे-किनारे लगभग छह किमी पैदल पगडंडियों, जंगलों के सहारे बड़काटोली पहुंचे. आधा दर्जन स्थान पर बने चेकडैमों को दुरुस्त करने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने, माइक्रो लिफ्ट सिंचाई योजना को जीवित करने का आदेश दिया. लघु सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, विद्युत विभाग, जिला कृषि विभाग के अधिकारियों को ऑन द स्पॉट मामलों का निबटारा करते हुए रिजल्ट की मांग की.

Next Article

Exit mobile version