मामलों का हुआ निष्पादन

चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चलंत लोक अदालत वादों के निष्पादन का बेहतर साधन है : रौशन लाल शर्मा लोहरदगा : चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सेन्हा प्रखंड के बरही पंचायत में किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एवं अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन स्थायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 11:51 AM
चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
चलंत लोक अदालत वादों के निष्पादन का बेहतर साधन है : रौशन लाल शर्मा
लोहरदगा : चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सेन्हा प्रखंड के बरही पंचायत में किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एवं अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष को सौंपा. मौके पर ही मामले का निष्पादन किया गया.
जिस आवेदन को तत्काल निष्पादित नहीं किया गया, उनको संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास भेजा गया. शिविर के अध्यक्ष रौशन लाल शर्मा ने लोगों को कानूनी एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान की जानेवाली सुविधाओं को बताया.
लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निष्पादन के लिए पहुंचे लोगों का धन एवं समय की बचत होती है. साथ ही पक्षकार लंबे एवं खर्चीले कानूनी प्रक्रिया से बचते हैं. उन्होंने कहा कि लोक अदालत में चूंकि समझौता के तहत मामलों का निष्पादन किया जाता है, जिसमें दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद सुलह कराया जाता है. जिससे दोनों पक्षों के बीच आपसी सदभाव पैदा होता है.
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है जिसके विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती. मौके पर उन्होंने गरीब जनता क ो विक्टीम कंपनसेशन स्कीम के तहत मिलनेवाली आर्थिक मदद, दिवानी मुकदमा करने के लिए प्राधिकार द्वारा कोर्ट फीस प्रदान किये जाने तथा मुफ्त कानूनी जानकारी प्रदान करने संबंधी बातें भी बतायी. उन्होंने चलंत लोक अदालत के महत्व एवं उद्देश्य के बारे में लोगों को जानकारी दी. शिविर के अध्यक्ष रौशन लाल शर्मा ने 24 फरवरी से 28 फरवरी तक पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत में लोगों को पहुंच कर इसका लाभ उठाने की अपील भी की. मौके पर सदस्य जुगल किशोर प्रसाद, गौतम देवघरिया, उपप्रमुख राम लखन प्रसाद, जरीना खातून, शाहिद हुसैन सहित बरही पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version