उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 विद्यार्थी सम्मानित
प्रखंड के सुंदरू अंजुमन इस्लामिया के द्वारा गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया.
फोटो . सफल परिक्षार्थी को सम्मानित करते अतिथि कुड़ू. प्रखंड के सुंदरू अंजुमन इस्लामिया के द्वारा गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. अंजुमन के सदर मौलाना परवेज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने कहा कि समाज की बेहतरी की सोच रखने वाला, अनुशासित, परिश्रमी व सदैव सीखने के लिए अभ्यासरत विद्यार्थी से समाज को बड़ी उम्मीदें रहती है. मैट्रिक परीक्षा परिणाम के बाद सोच-विचार कर आगे कैरियर का चुनाव करना चाहिए.पढ़ाई के बावजूद व्यक्ति को नैतिक व चारित्रिक गुणों से लैस होना सबसे ज्यादा जरूरी है, तभी समाज को फायदा हो सकेगा. मशहूर शायर कारी नेसार दानिश ने बच्चों को पढ़ाओ नज्म पढ़कर उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. अतिथियों का स्वागत अंजुमन इस्लामिया सुंदरू के सेक्रेटरी मास्टर रिजवान असद ने किया, कहा कि क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित करने व उनकी उर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए अंजुमन सदैव प्रयत्नशील रहा है. मौके पर हसन अंसारी, मौलाना इसाक, मो. नौशाद, हाफिज मंजर इमाम, शमसुल अंसारी, हाफिज अख्तर,जसीम, अंसारी, अल्ताफ हुसैन, वकील खान, सुशील उरांव, अर्जुन बैठा, तौजिर अंसारी,आसिम अंसारी, इंटर साइंस की परीक्षा में राज्य स्तर पर पांचवी रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा तस्कीन कौसर तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है