हर ओर भक्ति का माहौल

लोहरदगा : जिले में महाशिवरात्रि को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. शिवरात्रि की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विभिन्न शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. बुढ़वा महादेव, चांपी बुढ़वा महादेव, अखिलेश्वर धाम भंडरा, कोरांबे सहित अन्य मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी है. खखपरता शिव धाम विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:22 AM
लोहरदगा : जिले में महाशिवरात्रि को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. शिवरात्रि की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विभिन्न शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. बुढ़वा महादेव, चांपी बुढ़वा महादेव, अखिलेश्वर धाम भंडरा, कोरांबे सहित अन्य मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी है.
खखपरता शिव धाम विकास मंच द्वारा महाशिवरात्रि के मौके पर 17 फरवरी को वृहद पूजन एवं अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है.कार्यक्रम को लेकर प्राचीन ऐतिहासिक शिवधाम को आकर्षक रुप से सजाया जा रहा है. सजावट उदय शंकर प्रसाद करा रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर यहां भव्य भंडारा का आयोजन इंडेन गैस के व्यवस्थापक सुखदेव उरांव करायेंगे. पूजन सामग्री के लिए हवनादि की व्यवस्था अजय सिंह करेंगे. मौके पर अखंड हरिकीर्तन के लिए रामपुर, खखपरता, चांदकोपा, भक्सो, लावागांई कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. पूजन के मौके पर विधि व्यवस्था मंदिर कमेटी करेगी.

Next Article

Exit mobile version