दो बसों की टक्कर में दो महिलाएं घायल

भंडरा/लोहरदगा : दो बस के टक्कर में दो महिला घायल हो गयी. भंडरा पुलिस द्वारा दोनों बस को जब्त कर लिया गया. दोनों बस ड्राइवर फरार हो गये. घटना पर विशुनपुर बनालात निवासी मनोज उरांव ने भंडरा थाना में मामला दर्ज करवाया है. मां भवानी गुनगुन नंबर जेएच08सी 5714 एवं महालक्ष्मी बस जेएच07 डी-7927 विशुनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:23 AM
भंडरा/लोहरदगा : दो बस के टक्कर में दो महिला घायल हो गयी. भंडरा पुलिस द्वारा दोनों बस को जब्त कर लिया गया. दोनों बस ड्राइवर फरार हो गये. घटना पर विशुनपुर बनालात निवासी मनोज उरांव ने भंडरा थाना में मामला दर्ज करवाया है.
मां भवानी गुनगुन नंबर जेएच08सी 5714 एवं महालक्ष्मी बस जेएच07 डी-7927 विशुनपुर से बारात लेकर आयी थी. वापस जाने के क्रम में चट्टी पिकेट के पास दोनों बस आपस में टकरा गये. मां भवानी का चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था भंडरा थाना प्रभारी अनिल तिवारी पीछा कर बरही के पास बस को पकड़े. घटना में विशुनपुर निवासी आरती मिंज एवं बीणा देवी घायल हो गये. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version