लोहरदगा : नगर पर्षद द्वारा निर्माण कराये जा रहे पीसीसी पथ में अनियमितता की शिकायत मिलने पर रविवार को उपायुक्त सुंधाशु भूषण बरवार ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीसी श्री बरवार ने कार्यपालक पदाधिकारी नवन किशोर सिंह को निर्देश दिया कि जूनियर इंजीनियर की उपस्थिति में ही निर्माण कार्य सुनिश्चित करें तथा कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करायें. पानी का समुचित पटवन करायें.
कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. संवेदक को निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री बरवार ने कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए. यदि विभाग से जुड़े किसी भी व्यक्ति द्वारा कमीशन की मांग की जाती है तो इसकी सूचना अविलंब मुङो दें. निर्माण कार्य में कमीशन किसी को नहीं दें. उन्होंने संवेदकों को नैतिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की बात कही.