लोहरदगा. प्रधान डाक घर लोहरदगा में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने को लेकर डाक निरीक्षक कुमार अनूप एवं ग्रामीण डाक सेवक संघ गुमला डिवीजन के अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक हुई. योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया कि खाता किसी भी डाक घर में अविवाहित बालिका का जन्म प्रमाण पत्र व माता-पिता वैधानिक संरक्षक का फोटो पहचान पत्र या निवास प्रमाण पत्र देते हुए खुलवाया जा सकता है. खाता बालिका के जन्म लेने से उसकी दस वर्ष तक की आयु प्राप्त करने तक खोला जा सकता है. खाते पर 9.1 प्रतिशत की उच्च दर से वार्षिक ब्याज के अतिरिक्त आयकर मंे छूट भी देय है. खाता कम से कम एक हजार रुपये जमा करवाते हुए खोला जा सकता है. एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 1000 रुपये एवं अधिकतम 1 लाख पचास हजार रुपये की राशि 100 रुपये के गुणकों में जमा की जा सकती है. राशि नकद, चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है. खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष बाद या बालिका के विवाहोपरांत बंद किया जा सकता है. एक बालिका के नाम पूरे भारत देश में केवल एक ही खाता खुलवाया जा सकता है. एक माता पिता द्वारा अधिकतम दो बालिकाओं का खाता खुलवाया जा सकता है. खाते को भारत के किसी डाक घर में अंतरण करवाया जा सकता है. खाता धारक की उच्चतर शिक्षा और उसके वैवाहिक उद्देश्यों संबंधी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बालिका की 18 वर्ष की आयु के पश्चात, जमा राशि के 50 प्रतिशत तक की राशि निकालने की सुविधा होगी.
लेटेस्ट वीडियो
सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर बैठक
लोहरदगा. प्रधान डाक घर लोहरदगा में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने को लेकर डाक निरीक्षक कुमार अनूप एवं ग्रामीण डाक सेवक संघ गुमला डिवीजन के अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक हुई. योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया कि खाता किसी भी डाक घर में अविवाहित बालिका का जन्म […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
