:3::::: गैस एजेंसी की 27वीं वर्षगांठ मनी

फोटो- एलडीजीए- 3 लोहरदगा गैस एजेंसी का कार्यालय.लोहरदगा. लोहरदगा गैस एजेंसी की 27वीं वर्षगांठ मनायी गयी. धार्मिक अनुष्ठान किये गये. इस अवसर पर ग्राहकों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करने का संकल्प लिया गया. मौके पर इंडेन कंपनी के अधिकारी सहित हनुमान प्रसाद राजगडि़या, सुखदेव उरांव, राजू अग्रवाल, संजय, घंटू, परमानंद व ग्राहक मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

फोटो- एलडीजीए- 3 लोहरदगा गैस एजेंसी का कार्यालय.लोहरदगा. लोहरदगा गैस एजेंसी की 27वीं वर्षगांठ मनायी गयी. धार्मिक अनुष्ठान किये गये. इस अवसर पर ग्राहकों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करने का संकल्प लिया गया. मौके पर इंडेन कंपनी के अधिकारी सहित हनुमान प्रसाद राजगडि़या, सुखदेव उरांव, राजू अग्रवाल, संजय, घंटू, परमानंद व ग्राहक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version