अमन सब्बा एमबीबीएस की डिग्री लेकर लौटे
लोहरदगा. अमला टोली निवासी सुहैल अख्तर के पुत्र अमन सब्बा ने एमबीबीएस की पढ़ाई पुना से पूरी कर लोहरदगा लौटे. वे पूना रिमर मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर इसलिये बना कि लोहरदगा के गरीब लोगों की मदद कर सकूं और लोगों के दुख को दूर कर सकूं. उनकी […]
लोहरदगा. अमला टोली निवासी सुहैल अख्तर के पुत्र अमन सब्बा ने एमबीबीएस की पढ़ाई पुना से पूरी कर लोहरदगा लौटे. वे पूना रिमर मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर इसलिये बना कि लोहरदगा के गरीब लोगों की मदद कर सकूं और लोगों के दुख को दूर कर सकूं. उनकी इस सफलता पर लोगों ने उन्हंे बधाई दी है. बधाई देनेवालों में अंजुमन इसलामिया के सेक्रेटरी हाजी सज्जाद खान, सदर सज्जाद खान, मोतालिब खान, इम्तियाज खान, रिजवान खलिफा, सकील खान, अनवर अंसारी, जियाउल खलिफा, सेराज अंसारी,अब्दुल जब्बार, इसलाम अंसारी, हाजी अफसर कुरैसी ने मुबारकबाद दी है.