अध्यक्ष व सहायिका को बदलने की मांग
भंडरा/लोहरदगा. भौंरो पंचायत अंतर्गत सोरंदा बांध टोली आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ताला बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र के अध्यक्ष एवं सहायिका गांव से बाहर की हैं. इसके कारण आंगनबाड़ी कंेद्र संचालन में समस्या हो रही है. दोनों को बदलने की मांग को लेकर केंद्र में ताला […]
भंडरा/लोहरदगा. भौंरो पंचायत अंतर्गत सोरंदा बांध टोली आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ताला बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र के अध्यक्ष एवं सहायिका गांव से बाहर की हैं. इसके कारण आंगनबाड़ी कंेद्र संचालन में समस्या हो रही है. दोनों को बदलने की मांग को लेकर केंद्र में ताला बंद किया गया है. सेविका अलकम बीवी बताती है कि ग्रामीणों द्वारा ताला बंद किये जाने से बच्चों को पोषाहार नहीं दिया जा रहा है. आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका द्वारा निर्देश दिया गया है कि सहायिका को माता समिति की बैठक कर बदला जा सकता है. यह काम पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों का है.