गलत करनेवालों पर होगी कार्रवाई
लोहरदगा : समाहरणालय में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में अवैध उत्खनन एवं खनिजों की तस्करी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गलत काम करनेवालों क ो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. तमाम थाना को निर्देश दिया गया कि तस्करी करनेवालों पर कार्रवाई […]
लोहरदगा : समाहरणालय में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में अवैध उत्खनन एवं खनिजों की तस्करी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गलत काम करनेवालों क ो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. तमाम थाना को निर्देश दिया गया कि तस्करी करनेवालों पर कार्रवाई करें.
बालू घाट की नीलामी पर भी चर्चा की गयी और इस बात पर चिंता व्यक्त किया गया कि यहां से अवैध तरीके से बालू निकाल कर दूसरे जिलों में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है. यहां भी ऊंची कीमत पर बालू की बिक्री की जा रही है. शीघ्र ही बालू घाटों की नीलामी होगी और पंचायत राज संस्थाओं को इसमें इनवाल्व किया जायेगा. बैठक में एसपी मनोज रतन चोथे, अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद, सहायक जिला खनन पदाधिकारी सचितानंद सिंह मौजूद थे.