उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का अवलोकन किया
लोहरदगा : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय के कई कार्यालयों का अवलोकन किया. उपायुक्त नजारत शाखा, स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, पंचायती राज विभाग, निर्वाचन विभाग सहित अन्य कार्यालयों में गये. उन्होंने कार्यालय कर्मियों से जानकारी ली और कामकाज के संबंध में पूछा. कर्मियों को कार्यालय को साफ-सुथरा रखने एवं मुस्तैदी से काम करने का निर्देश […]
लोहरदगा : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय के कई कार्यालयों का अवलोकन किया.
उपायुक्त नजारत शाखा, स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, पंचायती राज विभाग, निर्वाचन विभाग सहित अन्य कार्यालयों में गये. उन्होंने कार्यालय कर्मियों से जानकारी ली और कामकाज के संबंध में पूछा. कर्मियों को कार्यालय को साफ-सुथरा रखने एवं मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी कीमत पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें.
लोगों को डीसी से विकास की उम्मीद : उपायुक्त के जिला में योगदान करने के बाद विकास को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं. उन्होंने योगदान के बाद ही स्पष्ट कर दिया कि वे जिले के विकास के लिए काम करेंगे और जनता के साथ रहेंगे. हर सुख दुख में वे तत्पर रहेंगे. जिला प्रशासन एवं आम जनता के बीच कोई दूरी नहीं होगी. ठेकेदारों से बिल बनाने, बिल पास करने के नाम पर अवैध वसूली करनेवालों से अब निजात मिलने की संभावना है.
संवेदकों की संचिका महिनों तक दबाये रखनेवाले एक अधिकारी कुछ ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं. संवेदकों का भी कहना है कि नये उपायुक्त के आने पर सुधार की संभावना है. उपायुक्त आम लोगों से बड़े ही बेबाकी से मिल रहे हैं. बुधवार को जब उपायुक्त जब अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकले तो कुछ लोग कार्यालय के बाहर खड़े थे. उनकी बात सुनी. उनसे आवेदन लिये और उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया.
मुख्यालय को नहीं छोड़ें सीएस व अन्य : डीसी मंजनाथ भजंत्री ने सिविल सजर्न डॉ मुरली मनोहर सेनगुप्ता को स्पष्ट रुप से कहा कि बगैर परमिशन के न तो सिविल सजर्न और न ही कोई चिकित्सक मुख्यालय छोड़ेंगे. उपायुक्त ने सिविल सजर्न को कहा कि सबसे ज्यादा मेहनत चिकित्सक ही करते हैं और सबसे ज्यादा शिकायत भी उनकी ही आती है.