ठकुराइन तालाब सफाई करने की मांग की
लोहरदगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि शहर के गुदरी बाजार स्थित ऐतिहासिक ठकु राइन तालाब अपनी स्थिति पर जार-जार हो रही है. तालाब की स्थिति ऐसी है कि दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना मुहाल हो गया है. अगर यही […]
लोहरदगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि शहर के गुदरी बाजार स्थित ऐतिहासिक ठकु राइन तालाब अपनी स्थिति पर जार-जार हो रही है. तालाब की स्थिति ऐसी है कि दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना मुहाल हो गया है. अगर यही स्थिति बनी रही तो शहर में महामारी फैलने से कोई नहीं रोक सकता है. क्योंकि बहुत सारे परिवार इसी तालाब में स्नान करते हैं. उन्होंने अविलंब तालाब की सफाई करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपनेवालों में दीपक पोद्दार, अभय वर्मा, सूजित कुमार, संदीप पोद्दार, चंद्रशेखर मेहता, पियुष केसरी आदि शामिल हैं.