राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक
लोहरदगा. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक झखराकुंबा में पुनी भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी के पुनर्गठन की चर्चा की गयी. इसके लिए 11 सदस्यीय पुनर्गठन कमेटी बनायी गयी. जिसमें सचिव सोमे उरांव, जलेश्वर उरांव, अध्यक्ष गौतम उरांव, संरक्षक फुलदेव उरांव, प्रकाश उरांव, सुखदेव भगत, […]
लोहरदगा. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक झखराकुंबा में पुनी भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी के पुनर्गठन की चर्चा की गयी. इसके लिए 11 सदस्यीय पुनर्गठन कमेटी बनायी गयी. जिसमें सचिव सोमे उरांव, जलेश्वर उरांव, अध्यक्ष गौतम उरांव, संरक्षक फुलदेव उरांव, प्रकाश उरांव, सुखदेव भगत, फकीर भगत, बुधराम उरांव, रंथू उरांव, फुलचंद उरांव आदि को शामिल किया गया. कमेटी पुनर्गठन के लिए अगली बैठक दो मार्च को 11 बजे झखराकुंबा में रखी गयी है.