लोहरदगा. सढ़ाबे मुखिया सुमित्रा उरांव के नेतृत्व में खरता के ग्रामीण अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय से मिल कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि खरता गांव में तीन मई 2014 को भारी बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई थी. जिसमें खरता गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का प्याज, मिर्च, टमाटर, गोभी, खीरा आदि फसल नष्ट हो गया था. ओला वृष्टि की सूचना मिलते ही विधायक कमल किशोर भगत तत्कालीन डीसी परमजीत कौर, जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने प्रभावित गांव का दौरा कर मुआवजे का आश्वासन दिया था. किंतु एक साल बीत जाने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. जबकि किसान कभी अंचल पदाधिकारी तो कभी वरीय पदाधिकारियों से मिल कर मुआवजा राशि की मांग करते रहे हैं. बीते दिन अंचलाधिकारी कैरो के समक्ष धरना-प्रदर्शन के बाद उन्होंने बताया कि प्रभावित किसानों का मुआवजा से संबंधित प्रतिवेदन अपर समाहर्ता क ो सौंप दिया गया है. गुरुवार को क्षेत्र के सभी किसान अपर समाहर्ता से मिलने पहुंचे. अपर समाहर्ता ने किसानों को बताया कि 92475 रुपये का फसल नुकसान का रिपोटिंर्ग की गयी है, जिसे सुनते ही किसान आक्रोशित हो गये. किसानों ने पुन: इस बाबत उपायुक्त से मिलने की बात क ही. मौके पर मुखिया सुमित्रा उरांव, सुसेन महतो, बंधू उरांव, जुगल साहू, मंटू तिवारी, लखन उरांव, सुदेश्वर उरांव सहित पांच दर्जन से अधिक किसान शामिल थे.
मांग को लेकर किसान मिले अपर समाहर्ता से
लोहरदगा. सढ़ाबे मुखिया सुमित्रा उरांव के नेतृत्व में खरता के ग्रामीण अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय से मिल कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि खरता गांव में तीन मई 2014 को भारी बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई थी. जिसमें खरता गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का प्याज, मिर्च, टमाटर, गोभी, खीरा आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement