करंट लगने से किसान की मौत
सेन्हा(लोहरदगा). सेन्हा बरवाटोली निवासी 55 वर्षीय परमेश्वर महतो की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार परमेश्वर महतो 11 बजे रात में गेहूं पटवन हेतु अपने खेत गया था. इसी बीच मेड़ से फिसल कर गिर गया. खेत में पटवन के लिए लाया गया बिजली का नंगा तार पैर में सट जाने […]
सेन्हा(लोहरदगा). सेन्हा बरवाटोली निवासी 55 वर्षीय परमेश्वर महतो की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार परमेश्वर महतो 11 बजे रात में गेहूं पटवन हेतु अपने खेत गया था. इसी बीच मेड़ से फिसल कर गिर गया. खेत में पटवन के लिए लाया गया बिजली का नंगा तार पैर में सट जाने से उसकी मौत खेत पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सेन्हा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.