12वीं के छात्रों क ो विदाई दी गयी
फोटो- एलडीजीए- 9, विदाई समारोह में शामिल बच्चे.लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्रों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. समारोह का संचालन 11वीं कक्षा के छात्रों ने किया. इस अवसर पर छात्रों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, अभिनय आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर अंकिता वर्मा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की […]
फोटो- एलडीजीए- 9, विदाई समारोह में शामिल बच्चे.लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्रों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. समारोह का संचालन 11वीं कक्षा के छात्रों ने किया. इस अवसर पर छात्रों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, अभिनय आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर अंकिता वर्मा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी. मौके पर सुनिता चितौड़ा, कनक वर्मा, शंकर झा, रामनरायण गोप, राजेश प्रसाद साहू, सुबीर चक्रवर्ती, किरण, संगम भारती, रोहित, सोएब अहमद, लव कुमार सिंह, ज्योति पांडेय, अपर्णा गुप्ता, रीना रीतिका, सरिता, नीलू, पुष्पा, मल्लिका गांगुली आदि उपस्थित थे.