पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली
फोटो- एलडीजीए- 14 रैली में शामिल लोग.भंडरा/लोहरदगा. पल्स पोलियो अभियान 22 फरवरी को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन बीडीओ अजय भगत के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से निकाला गया. रैली में डॉ अरविंद कुमार आर्य, बीइओ, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल थी. पल्स […]
फोटो- एलडीजीए- 14 रैली में शामिल लोग.भंडरा/लोहरदगा. पल्स पोलियो अभियान 22 फरवरी को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन बीडीओ अजय भगत के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से निकाला गया. रैली में डॉ अरविंद कुमार आर्य, बीइओ, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल थी. पल्स पोलियो जागरूकता रैली मध्य विद्यालय भंडरा के छात्रों ने भी निकाली. बीइओ ने कहा कि गांव-गांव के सभी विद्यालयों के छात्रों ने रैली निकाल कर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. डॉ अरविंद कुमार आर्य ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारी कर ली गयी है. पोलियो ड्राप सभी केंद्रों में पहुंचा दिया गया है. शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा. रैली में राजेश महतो, अविनाश कुमार, थाना प्रभारी अनिल तिवारी, पूनम कुमारी, साजिद अंसारी सहित स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी शामिल थे.