कृषि फार्म हाउस बना ठेकेदारी हाउस

कुडू (लोहरदगा) : कृषि को बढ़ावा देने, उन्नत किस्म के बीज उत्पादन करते हुए किसानों को आवंटित करने, कम समय में ज्यादा उत्पादन कराने के लिए, किसानों को प्रेरित करने के लिए कुडू कृषि फार्म हाउस बनाया गया था. लेकिन राज्य कृषि निदेशालय एवं जिला कृषि विभाग ने इसे ठेकेदारी हाउस बना दिया है. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 3:46 AM

कुडू (लोहरदगा) : कृषि को बढ़ावा देने, उन्नत किस्म के बीज उत्पादन करते हुए किसानों को आवंटित करने, कम समय में ज्यादा उत्पादन कराने के लिए, किसानों को प्रेरित करने के लिए कुडू कृषि फार्म हाउस बनाया गया था. लेकिन राज्य कृषि निदेशालय एवं जिला कृषि विभाग ने इसे ठेकेदारी हाउस बना दिया है.

पिछले सात वर्ष के भीतर लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से प्रशिक्षण भवन, ग्रीन हाउस, तापमान मापने की मशीन, गोदाम, उत्पादित फसलों को मिसनी के लिए खलिहान, मशीन हाउस समेत अन्य काम कराया गया.जबकि पूर्व से गोदाम के नाम पर बने लाखों रुपये के भवन खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. दो वर्षो में खरीफ, रबी की कोई फसल लगायी नहीं गयी है.

करोड़ों की लागत से हुए काम : कृषि फार्म हाउस में पिछले सात वर्षो में लगभग दो करोड़ से ज्यादा के भवन बनाये गये. चार वर्ष पूर्व लगभग 44 लाख की लागत से जिला कृषि विभाग लोहरदगा के द्वारा चहारदीवारी, गेट, गार्ड हाउस, सिंचाई नाली, पंप हाउस, तालाब मरम्मत, सड़क निर्माण, कृषि निदेशालय रांची के द्वारा दो ग्रीन हाउस, गोदाम, फसल मिसनी के लिए दो पक्का खलिहान, जिला से निविदा के आधार पर लगभग 22 लाख की लागत से प्रशिक्षण भवन, 10 लाख की लागत से किसान सूचना केंद्र, पांच-पांच लाख की लागत से चार गोदाम, फसलों को रखने के लिए शेड निर्माण, तापमान मापने के लिए टावर एवं मशीन घर, एक वर्ष पहले लगभग पांच लाख की लागत से एक गोदाम समेत कई काम कराया गया है.

गोदाम, किसान, सूचना केंद्र, ग्रीन हाउस सभी की हालत बद से बदतर होती जा रही है.कई भवनों के खिड़की दरवाजे तक गायब हो गये तो, चार वर्ष पहले बनी सिंचाई नाली, चहारदीवारी कई स्थानों पर टूट गयी है. खंडहर भवनों में असामाजिक तत्वों का कब्जा होता जा रहा है.

सात साल से अधूरा पड़ा है भवन, दो भवन खंडहर में तब्दील : जिला कृषि विभाग के द्वारा लगभग तीन लाख की लागत से गोदाम का निर्माण कराया जा रहा था. पिछले सात वर्षो से भवन का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. जबकि 12 वर्ष पहले बने दस-दस कमरों वाला भवन खंडहर बन गया है.

भवन कहां से बने हैं देखेंगे : जिला कृषि पदाधिकारी श्रद्धा टोप्पो ने बताया कि कुडू कृषि फार्म हाउस में भवन कहां से बने या बन रहे हैं, जानकारी ले रहें हैं. भवनों का इस्तेमाल कराने का प्रयास किया जायेगा. अधूरा भवन क्यों पड़ा है, इसकी जांच कराने के बाद कुछ कह सकते हैं.

कोई जानकारी नहीं : कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने कुडू कृषि फार्म हाउस में बेकार पड़े भवनों के संबंध में बताया कि कोई जानकारी नहीं है, कृषि विभाग भवन बनाया होगा. मुङो कोई सूचना नहीं मिलती है.

Next Article

Exit mobile version