एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा

लोहरदगा. झारखंड यूनिक ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने हिंडालको प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि जब तक अंडरलोड और भाड़ा बढ़ोतरी नहीं होती है, तब तक सारे पाखर से लोहरदगा चलनेवाले ट्रक का परिचालन बंद रहेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में शहनवाज अहमद, नैयर आलम, तौफिक, गोल्डेन, पिंटू, आसिक, तान्या, तारिख, ताजउदीन, मुन्ना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 5:03 PM

लोहरदगा. झारखंड यूनिक ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने हिंडालको प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि जब तक अंडरलोड और भाड़ा बढ़ोतरी नहीं होती है, तब तक सारे पाखर से लोहरदगा चलनेवाले ट्रक का परिचालन बंद रहेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में शहनवाज अहमद, नैयर आलम, तौफिक, गोल्डेन, पिंटू, आसिक, तान्या, तारिख, ताजउदीन, मुन्ना, मो कुरैसी, काजू कुरैशी, निलू खातून, नेजार खान, जुबेर, जावेद मल्लिक आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version