हिंडालको ने मोबाइल पोलियो बूथ को रवाना किया

फोटो- एलडीजीए- 8 पोलियो बूथ को रवाना करते हिंडालको कर्मी.लोहरदगा. हिंडालको माइंस डीविजन ने पोलियो दिवस के मौके पर हिंडालको महिला मंडल अध्यक्ष भारती झा बच्चों को पोलियो की दवा पीलाकर मोबाइल पोलियो बूथ को रवाना किया. जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन कंसट्रक्सन साइड आदि स्थानों पर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप देगी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

फोटो- एलडीजीए- 8 पोलियो बूथ को रवाना करते हिंडालको कर्मी.लोहरदगा. हिंडालको माइंस डीविजन ने पोलियो दिवस के मौके पर हिंडालको महिला मंडल अध्यक्ष भारती झा बच्चों को पोलियो की दवा पीलाकर मोबाइल पोलियो बूथ को रवाना किया. जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन कंसट्रक्सन साइड आदि स्थानों पर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप देगी. इस प्रकार का अभियान हिंडालको द्वारा विभिन्न खनन क्षेत्रों बगड़ू, गुरदारी, सेरेंगदाग, कुजाम, टोरी रेलवे स्टेशन, रिचुघुआ साइडिंग आदि स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों, जन सेवा ट्रस्ट के कर्मचारियों, क्षेत्रिय सहिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर पोलियो अभियान में सहयोग दिया जाता है. कार्यक्रम को सफल पूर्वक संचालन कराने के लिए हिंडालको के आरडी गुप्ता मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version