चेकडैम का शिलान्यास किया
फोटो- एलडीजीए- 4 उदघाटन करते राज्य सभा सांसद.लोहरदगा. सेरेंगदाग गढ़हाटोली में बेसनानाला स्थित चेकडैम का शिलान्यास राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद ने किया. चेकडैम का निर्माण 14 लाख 90 हजार रुपये की लागत से निर्माण किया जायेगा. इस चेकडैम से लगभग 340 एकड़ भूमि सिंचित की जा सकेगी. मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि […]
फोटो- एलडीजीए- 4 उदघाटन करते राज्य सभा सांसद.लोहरदगा. सेरेंगदाग गढ़हाटोली में बेसनानाला स्थित चेकडैम का शिलान्यास राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद ने किया. चेकडैम का निर्माण 14 लाख 90 हजार रुपये की लागत से निर्माण किया जायेगा. इस चेकडैम से लगभग 340 एकड़ भूमि सिंचित की जा सकेगी. मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह ग्रामीणों की काफी दिनों से लंबित योजना थी, जिसका शिलान्यास किया गया. इस योजना से सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके में विकास की किरण दिखलायी पड़ेगी. बंजर पड़े खेतों में सिंचाई कर ग्रामीण आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें गे. मौके पर वकील खान, प्रेम दत्ता, मुकेश सिंह, सत्येंद्र तिवारी, लाल विपिन नाथ शाहदेव, राम नायक, हरीशचंद्र भगत, लहरु, डहरु, बाबू लाल, जेके सिंह, वकील खेरवार, महावीर भगत, घुड़ा उरांव, लंदरा, सोमरा आदि मौजूद थे.