::3:::::: रेफरी सोमा को बधाई
फोटो- एलडीजीए- 8 सोमा उरांव.लोहरदगा. संतोष ट्राफी फाइनल राउंड में लोहरदगा जिला के अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा रेफरी नियुक्त किया गया है. प्रतियोगिता पंजाब के लुधियाना में एक मार्च से 15 मार्च 2015 तक होगी. सोमा उरांव को रेफरी नियुक्त किये जाने पर जिला रेफरी एसोसिएशन के सचिव […]
फोटो- एलडीजीए- 8 सोमा उरांव.लोहरदगा. संतोष ट्राफी फाइनल राउंड में लोहरदगा जिला के अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा रेफरी नियुक्त किया गया है. प्रतियोगिता पंजाब के लुधियाना में एक मार्च से 15 मार्च 2015 तक होगी. सोमा उरांव को रेफरी नियुक्त किये जाने पर जिला रेफरी एसोसिएशन के सचिव एम सुजाउदीन राजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, संजय उरांव, धर्मेंद्र, साजिद अहमद चंगू, प्रभात, जीवन किशोर सहित अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.