Advertisement
पास करने के बावजूद
लोहरदगा : जिले के मंजूरमती महादेव आश्रम विद्यालय में भंडरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेमरा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सेमरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय से 307 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा. जिसमें 28 विद्यार्थियों का उम्र 22 से 35 वर्ष के बीच है. ये सभी विद्यार्थी सेमरा विद्यालय के नियमित छात्र नहीं […]
लोहरदगा : जिले के मंजूरमती महादेव आश्रम विद्यालय में भंडरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेमरा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सेमरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय से 307 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा. जिसमें 28 विद्यार्थियों का उम्र 22 से 35 वर्ष के बीच है.
ये सभी विद्यार्थी सेमरा विद्यालय के नियमित छात्र नहीं हैं, बावजूद परीक्षा फॉर्म नियमित विद्यार्थी के रुप में भर दिया है. सभी 28 विद्यार्थी जिले के बाहर चतरा, गुमला, सिमडेगा, टंडवा, रामगढ़, हजारीबाग सहित अन्य जिलों के विद्यार्थी हैं. सोमवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद डीसी के अनुसार इन सभी विद्यार्थियों को रोक कर रखा गया.
इसके बाद एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा एवं डीइओ उर्मिला कुमारी द्वारा इन विद्यार्थियों से इनके उम्र एवं संबंधित विद्यालय के बारे पूछताछ की गयी. परीक्षार्थियों ने पदाधिकारियों के पास स्वीकार किया कि ये लोग इसके पहले भी मैट्रिक की परीक्षा दी थी. अच्छा डिविजन नहीं आने के कारण ये लोग सेमरा विद्यालय के शिक्षक से संपर्क कर पुन: परीक्षा देने के लिए आवेदन भरा है.
पदाधिकारियों द्वारा कड़ाई पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने अपना वास्तविक उम्र 22 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच बतायी. इन लोगों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को भ्रमित कर परीक्षा में शामिल होने की बात सामने आयी.
पदाधिकारियों द्वारा इन लोगों को अपना पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र में आने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में डीइओ ने बताया कि वास्तविक पहचान पत्र देखने के बाद ही कुछ कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने बताया कि यदि इस मामले में शिक्षक दोषी पाये गये, तो शिक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement