ट्रांसफारमर लगने से ग्रामीणों में हर्ष

लोहरदगा. शहर के न्यू आजाद बस्ती, किस्को प्रखंड के तिसिया गांव एवं तिसिया डूमर टोली के लोग दो महीना पूर्व ट्रांसफारमर जल जाने से अंधेरे में रहने को विवश थे. विधायक कमल किशोर भगत के प्रयास से न्यू आजाद बस्ती में 200 केवीए का नया ट्रांसफारमर एवं तिसिया एवं डुमरटोली में 25 केवीए का नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 5:02 PM

लोहरदगा. शहर के न्यू आजाद बस्ती, किस्को प्रखंड के तिसिया गांव एवं तिसिया डूमर टोली के लोग दो महीना पूर्व ट्रांसफारमर जल जाने से अंधेरे में रहने को विवश थे. विधायक कमल किशोर भगत के प्रयास से न्यू आजाद बस्ती में 200 केवीए का नया ट्रांसफारमर एवं तिसिया एवं डुमरटोली में 25 केवीए का नया ट्रांसफारमर लगाया गया. जिससे हजारों घरों को बिजली की परेशानी से निजात मिल गयी. इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version