:3::::: बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे

फोटो- एलडीजीए-5 सदर अस्पताल मंे इलाजरत युवक.लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के हिंडालको गेट के पास नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिससे दोनों को गंभीर चोटें आयी है. किस्को निवासी प्रदीप उरांव एवं एंथेानी उरांव पावरगंज से हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल से मैना बगीचा की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:03 PM

फोटो- एलडीजीए-5 सदर अस्पताल मंे इलाजरत युवक.लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के हिंडालको गेट के पास नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिससे दोनों को गंभीर चोटें आयी है. किस्को निवासी प्रदीप उरांव एवं एंथेानी उरांव पावरगंज से हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल से मैना बगीचा की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों युवक इतना नशे में थे कि उन्हें अपनी सुध भी नहीं थी. अंथोनी उरांव घटनास्थल पर ही बेहोशी की हालत में था, जबकि प्रदीप उरांव कुछ बोलने की स्थिति में था.