लोक अदालत के पहले दिन 12 मामलों का निष्पादन

लोहरदगा. 24 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित मेगा लोक अदालत मे पहले दिन 12 मुकदमों का निबटारा किया गया. जिसमें पीएनवी संबंधित 3 मुकदमें जिसमें 78 हजार रुपये की राशि का समझौता किया गया. साथ ही मोटर दुर्घटनावाद में पीडि़त पक्षकार फुलो लोहराई को 3 लाख 60 हजार रुपये का चेक प्रधान जिला एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:04 PM

लोहरदगा. 24 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित मेगा लोक अदालत मे पहले दिन 12 मुकदमों का निबटारा किया गया. जिसमें पीएनवी संबंधित 3 मुकदमें जिसमें 78 हजार रुपये की राशि का समझौता किया गया. साथ ही मोटर दुर्घटनावाद में पीडि़त पक्षकार फुलो लोहराई को 3 लाख 60 हजार रुपये का चेक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी मनोज रतन चोथे ने संयुक्त रुप से दी.

मेगा लोक अदालत के पहले दिन प्रिलीटीगेशन के तीन मामले, दो आपराधिक मामले, दो अंतिम प्रपत्र से संबंधित मामले, एक पुलिस एक्ट से संबंधित मामले, एक मोटर दुर्घटनावाद से संबंधित मामला, दो श्रम विभाग से संबंधित मामला तथा एक टाइटल सूट से संबंधित मामला का निष्पादन किया गया.

पहले दिन 446050 रुपये की राशि का समझौता किया गया. जिसमें 386550 रुपये की वसूली की गयी. मौके पर सीजेएम रंजित कुमार, एसडीजेएम एसएन सिकदर, न्यायिक पदाधिकारी एसके महाराज, न्यायिक दंडाधिकारी शेखर कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रौशन लाल शर्मा, प्राधिकार के सचिव गुलाम हैदर सहित दोनों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव, बैंकों के पदाधिकारी, न्यायिक कर्मी एवं बड़ी संख्या में पक्षकार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version