डीसी के जनता दरबार में ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं
लोहरदगा. उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर अपने समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. मौके पर कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया. साथ ही संबंधित मामलों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश देते हुए पदाधिकारियों से डीसी ने […]
लोहरदगा. उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर अपने समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. मौके पर कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया. साथ ही संबंधित मामलों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश देते हुए पदाधिकारियों से डीसी ने टेलीफोन पर बात की.
प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजा गया. जनता दरबार में सीओ सेन्हा से संबंधित दो मामले, डीएसइ से संबंधित चार मामले, समाज कल्याण पदाधिकारी से संबंधित चार मामले, सदर अंचल से संबंधित दो मामले, किस्को अंचल से चार मामले, कार्यपालक पदाधिकारी से संबंधित एक मामला, सामान्य शाखा से संबंधित एक मामला, एसपी से संबंधित एक मामला, डीडीसी से संबंधित एक मामला, सीएस से संबंधित एक मामला तथा आरइओ से संबंधित एक मामला उपायुक्त के पास आया जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पास भेजते हुए त्वरित कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीओ महेश भगत, शशि नीलिमा डुंगडुंग मौजूद थे.