फोटो- एलडीजीए- 18 मशीनों का अवलोकन करते अध्यक्ष पावन एक्का.लोहरदगा. नगर पार्षद ने शहरी क्षेत्र के थाना टोली कव्वाली मैदान में मल्टीनेशनल जीम खोला है. जीम का उदघाटन नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने फीता काट कर किया. मल्टीनेशनल जीम में युवाओं क ो शारीरिक व्यायाम के लिए कई मशीनें लगायी गयी हैं. जिसका लाभ लोग ले सकेंगे. पावन एक्का ने कहा कि लोगांे की व्यस्तम जिंदगी में बीमारियां हावी हो रही है. शारीरिक व्यायाम से बहुत हद तक बीमारियों से निजात पाया जा सकता है. इसी उद्देश्य से हमने मल्टीनेश्नल जीम खोलने का निर्णय लिया, जो सफलीभूत हुआ. आप सभी जीम में आकर स्वास्थ्य को ठीक करें. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य तन मंे ही स्वस्थ्य मन का वास होता है. मौके पर अंजुमन इसलामिया के सदर सज्जाद खान, सैयद सलीम भोला, मुन्ना, राजेश अग्रवाल, चांद, आरिफ, सिकंदर, शहनवाज, राजू सहित बड़ी संख्या में मुहल्लेवाली मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मल्टीनेशनल जीम का उदघाटन
फोटो- एलडीजीए- 18 मशीनों का अवलोकन करते अध्यक्ष पावन एक्का.लोहरदगा. नगर पार्षद ने शहरी क्षेत्र के थाना टोली कव्वाली मैदान में मल्टीनेशनल जीम खोला है. जीम का उदघाटन नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने फीता काट कर किया. मल्टीनेशनल जीम में युवाओं क ो शारीरिक व्यायाम के लिए कई मशीनें लगायी गयी हैं. जिसका लाभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement