होली मिलन उत्सव मनाया गया
लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में होली मिलन उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अर्जुनदेव शर्मा, प्राचार्या डॉ राज मित्तल, वैद्यनाथ मिश्र, फुलदेव भगत, रामध्यान सिंह एवं विरेंद्र मित्तल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया. डॉ अर्जुन देव शर्मा ने कहा कि होली आपसी प्रेम एवं सदभावना का त्योहार है. […]
लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में होली मिलन उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अर्जुनदेव शर्मा, प्राचार्या डॉ राज मित्तल, वैद्यनाथ मिश्र, फुलदेव भगत, रामध्यान सिंह एवं विरेंद्र मित्तल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया. डॉ अर्जुन देव शर्मा ने कहा कि होली आपसी प्रेम एवं सदभावना का त्योहार है. हमें आपसी ईर्ष्या, द्वेष एवं भेदभाव को भुला कर होली मनाना चाहिए. वैद्यनाथ मिश्र ने कहा कि होली पर्व से हमारा नया वर्ष प्रारंभ होता है. नये वर्ष का स्वागत गुलाल, अबीर से किया जाता है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. प्राचार्या ने कहा कि होली मनाते समय हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. किसी को कोई नुकसान न हो इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. खराब रंगों एवं कीचड़, मोबिल का उपयोग नहीं करना चाहिए. इस अवसर पर भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बहन रिया, राखी एवं उनकी साथियों द्वारा होली गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर आचार्य जनार्दन सिंह, सुधांशू कुमार, सूरज साहू, अरुण बैठा, सुधा देवी, सुजाता देवघरिया, मालती देवी, किरण तिर्की, पुष्पा खलखो, पूर्णिमा, नीलम, डौली कुमारी, संगीता मित्तल आदि उपस्थित थे.
