उत्तर प्रदेश में बंधक चार मजदूर मुक्त, घर लौटे
भंडरा/लोहरदगा. उत्तर प्रदेश के नवादा जिले के असावर ईंट भट्ठा में बंधक बना कर रखे गये चार मजदूरों को एसपी मनोज रतन चोथे के प्रयास से छुड़वाया गया. चारों मजदूर वापस अपने घर आ गये हैं. मजदूरों को छुड़ाने के लिए कचमची गांव निवासी सोमरा महली द्वारा उपायुक्त को आवेदन दिये थे. उपायुक्त ने आवेदन […]
भंडरा/लोहरदगा. उत्तर प्रदेश के नवादा जिले के असावर ईंट भट्ठा में बंधक बना कर रखे गये चार मजदूरों को एसपी मनोज रतन चोथे के प्रयास से छुड़वाया गया. चारों मजदूर वापस अपने घर आ गये हैं. मजदूरों को छुड़ाने के लिए कचमची गांव निवासी सोमरा महली द्वारा उपायुक्त को आवेदन दिये थे. उपायुक्त ने आवेदन को कार्रवाई के लिए एसपी को भेजा था. एसपी द्वारा नवादा के एसपी को बंधुवा मजदूरों को मुक्त करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. ईंट भट्ठा में बंधक से मुक्त हुए मजदूरों ने बताया कि वहां उन्हें दिन भर काम करवाया जाता था रात में रूम में बंद दिया जाता था. बंधक से मुक्त हुए मजदूर बाघा गांव निवासी बलिराम महली, सूरजमुनी देवी, उषा कुमारी, कचमची गांव निवासी लीलावती देवी हैं. बलिराम बताते हैं कि वह अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ काम कर रहे थे जिसका मजदूरी 12500 रुपये नहीं मिला है. लीलावती देवी का कहना है कि वह जुलाई 2008 से 3 हजार रुपये मासिक पर रसोइया का काम करती थी उसका 1 लाख 18 हजार रुपये बाकी है. ईंट भट्ठा मालिक का नाम पप्पू राय बताया गया. बंधक मुक्त हुए मजदूर पुलिस को धन्यवाद कर रहे हैं.