नेजामुदीन बने जोरी अंजुमन के सदर
लोहरदगा. अंजुमन इसलामिया जोरी की बैठक छह मार्च को हुई. बैठक में अंजुमन इसलामिया को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी बनायी गयी. जिसमें सदर नेजामुदीन अंसारी, सेक्रेटरी नइम अंसारी, उप सदर अख्तर अंसारी, उप सेक्रेटरी मो आसिफ अंसारी, कन्वेनर मनान अंसारी को बनाया […]
लोहरदगा. अंजुमन इसलामिया जोरी की बैठक छह मार्च को हुई. बैठक में अंजुमन इसलामिया को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी बनायी गयी. जिसमें सदर नेजामुदीन अंसारी, सेक्रेटरी नइम अंसारी, उप सदर अख्तर अंसारी, उप सेक्रेटरी मो आसिफ अंसारी, कन्वेनर मनान अंसारी को बनाया गया. साथ ही मनीर अंसारी, साकिर अंसारी, हाफीज अंसारी, बसीरुदीन साहब, मोबारक अंसारी, मोइज अंसारी, आशिक हुसैन, फिरोज अंसारी, तेजाम अंसारी, इदरीश अंसारी, कबीर अंसारी को सदस्य बनाया गया. मौके पर अंजुमन के लोग शामिल थे.