कुडू मुखिया व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने सीएम को सौंपा मांगपत्र

कुडू/लोहरदगा. मुखिया नीलू देवी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर कुडू पंचायत में पेयजल के लिए नये पाइप लाइन एवं इंटेकवेल का निर्माण, विद्युत आपूर्ति के लिए अलग फीडर बनाने की मांग की है. भाजपा कुडू मंडलाध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें कुडू टाटी स्थित संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:02 PM

कुडू/लोहरदगा. मुखिया नीलू देवी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर कुडू पंचायत में पेयजल के लिए नये पाइप लाइन एवं इंटेकवेल का निर्माण, विद्युत आपूर्ति के लिए अलग फीडर बनाने की मांग की है. भाजपा कुडू मंडलाध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें कुडू टाटी स्थित संत विनोबा भावे खेल मैदान में स्टेडियम का निर्माण, कुडू प्रखंड में महाविद्यालय की स्थापना, शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य गरमी प्रारंभ होने से पूर्व कराने, 10 वर्षो से अधर मे लटके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने, शहीद स्थल हलधर गिरधर एवं टिको शिव मंदिर को राजकीय सम्मान देते हुए पर्यटन स्थल बनाने, कुडू अंतरराज्जीय बस पड़ाव के समीप स्थित पथ निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का जिर्णोद्धार, कुडू प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा, बड़की चांपी को प्रखंड बनाने, टाटी से भरनो भाया चट्टी कैरो पथ को आरइओ विभाग को देने, कुडू प्रखंड में कोल्ड स्टोर का निर्माण, टाटी स्थित सामाजिक वानिकी पौधशाला को प्रारंभ करने एवं कुडू विद्युत सब स्टेशन से कुडू के लिए अलग फिडर बनाने की मांग शामिल है. मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version