भाजपा ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा
लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास को मांग पत्र सौंपा. लोहरदगा समाहरणालय से ग्राम नदिया, जुरिया होते हुए बीएस कॉलेज सड़क का पुनर्निर्माण पीडबल्यूडी से कराने, लोहरदगा से रांची भाया बेड़ो पथ में पुल निर्माण, बीएस कॉलेज, सीठीयो कोयल नदी, बरही टेढ़ी पुल के समीप पुलिया का निर्माण कराने की मांग की […]
लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास को मांग पत्र सौंपा. लोहरदगा समाहरणालय से ग्राम नदिया, जुरिया होते हुए बीएस कॉलेज सड़क का पुनर्निर्माण पीडबल्यूडी से कराने, लोहरदगा से रांची भाया बेड़ो पथ में पुल निर्माण, बीएस कॉलेज, सीठीयो कोयल नदी, बरही टेढ़ी पुल के समीप पुलिया का निर्माण कराने की मांग की गयी है. लोहरदगा में बाइपास पथ का निर्माण, लोहरदगा को स्मार्ट सीटी घोषित करने, बॉक्साइट आधारित कारखाना लगवाने, लोहरदगा से रांची भाया भंडरा पथ पर कोयल नदी में पुलिया निर्माण, लोहरदगा जिले में ओबीसी को आरक्षण, सरकारी नौकरी में सुविधा देने की मांग सहित अन्य मांग शामिल है. मांग पत्र सौंपने वालों में भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार वर्मा एवं अन्य शामिल हैं.