कुड़ू (लोहरदगा) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रविवार को कुड़ू स्थित चिरी मैदान में आयोजित शंखधारा महिला विकास मंडल की वार्षिक आमसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. कहा कि जो गांव नशामुक्त होगा, उसे राज्य सरकार एक लाख रुपये पुरस्कार देगी.
जिस पंचायत में सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव होगा, उस पंचायत को भी राज्य सरकार पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये देगी. ‘अपना गांव अपना पानी’ की तर्ज पर सभी गांवों में पानी बचाने के लिए सरकार जल्द योजना प्रारंभ करेगी. 11 से 25 वर्ष आयु वर्ग छात्रओं को राज्य सरकार प्रशिक्षण देगी. स्कूली छात्रओं को सरकार कंप्यूटर व टैबलेट नि:शुल्क प्रदान करेगी. मौके पर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व विधायक कमल किशोर भगत भी मौजूद थे.