दो लड़कियों को टेंपो ड्राइवरों ने बचाया
लोहरदगा : महिला दलाल बृजमनी कुमारी, बबिता कुमारी व रंजीता कुमारी दोनों खुंदगढ़ा बड़की चांपी निवासी को बहला–फुसला कर कानपुर ले जा रही थी. उक्त दोनों लड़कियों को दलालों द्वारा लोहरदगा स्टेशन पर लाया गया. इसकी सूचना टेंपो संघ के ऑटो ड्राइवर को मिली तो टेंपो ड्राइवर ने पूछताछ करना शुरू कर दिया. इसके बाद […]
लोहरदगा : महिला दलाल बृजमनी कुमारी, बबिता कुमारी व रंजीता कुमारी दोनों खुंदगढ़ा बड़की चांपी निवासी को बहला–फुसला कर कानपुर ले जा रही थी. उक्त दोनों लड़कियों को दलालों द्वारा लोहरदगा स्टेशन पर लाया गया.
इसकी सूचना टेंपो संघ के ऑटो ड्राइवर को मिली तो टेंपो ड्राइवर ने पूछताछ करना शुरू कर दिया. इसके बाद बृजमनी एवं राजू फरार हो गये. दोनों लड़कियां स्टेशन पर रूक गयी. टेंपो ड्राइवरों ने उक्त दोनों लड़कियों को उनके घर पहुंचा दिया गया है.