एमवीआइ कर्तव्य का निर्वहन करें
लोहरदगा. जिला परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने मोटरयान निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को पत्र लिख कर साप्ताहिक वाहन चालन पात्रता में भाग लेने को कहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा है कि सचिव परिवहन विभाग झारखंड सरकार रांची ने निदेशित किया है कि चालक अनुज्ञप्ति निर्गत करने के लिए चालक पात्रता जांच दल […]
लोहरदगा. जिला परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने मोटरयान निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को पत्र लिख कर साप्ताहिक वाहन चालन पात्रता में भाग लेने को कहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा है कि सचिव परिवहन विभाग झारखंड सरकार रांची ने निदेशित किया है कि चालक अनुज्ञप्ति निर्गत करने के लिए चालक पात्रता जांच दल के द्वारा जांच में सफल आवेदकों को ही चालक अनुज्ञप्ति निर्गत करें. इस संबंध मंे पूर्व में इस कार्यालय के पत्रांक 450 दिनांक 14-12-2013 द्वारा समिति का गठन करते हुए चालक पात्रता का जांच समाहरणालय मैदान में प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को आयोजित किये जाने का निर्देश निर्गत है, किंतु ऐसा पाया जा रहा है कि उक्त निर्धारित साप्ताहिक दिवस के दिन भी आप उपस्थित नहीं हो पाते हैं जिसके कारण विभागीय निर्देश के अनुपालन में कठिनाई हो रही है. डीटीओ ने कहा है कि प्रत्येक गुरुवार समाहरणालय मैदान में साप्ताहिक चालक पात्रता जांच में उपस्थित रह कर जांच संबंधी कार्रवाई संपादन कराना सुनिश्चित करायें.