बीएस कॉलेज में इग्नू की कक्षाएं शुरु
लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर 3614 में सोमवार से परामर्श कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. सत्र 2014 जुलाई में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए कक्षाएं शुरू की गयी है. इसमें बीए पार्ट वन, बीए पार्ट टू, बीए पार्ट थ्री, एमए इतिहास, एमए हिंदी की कक्षाएं लगातार प्रत्येक शनिवार, रविवार को सोमवार से लेकर […]
लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर 3614 में सोमवार से परामर्श कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. सत्र 2014 जुलाई में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए कक्षाएं शुरू की गयी है. इसमें बीए पार्ट वन, बीए पार्ट टू, बीए पार्ट थ्री, एमए इतिहास, एमए हिंदी की कक्षाएं लगातार प्रत्येक शनिवार, रविवार को सोमवार से लेकर 18 मई 2015 तक चलेंगी. परीक्षा जून माह की एक तारीख से शुरू होगी. दूसरी ओर स्टडी सेंटर में एसाइन्मेंट भी जमा किये जा रहे हैं. परीक्षा फार्म भरने का भी काम चल रहा है. किसी प्रकार की पूछताछ के लिए शिक्षार्थी 26526-295781 में संपर्क कर सक ते हैं.