जागरूकता रैली निकाली गयी
लोहरदगा. ग्राम स्वराज्य संस्थान के तत्वावधान में कैरो प्रखंड के नरौली गांव मंे स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण शामिल थे. रैली मध्य विद्यालय नरौली से निकल कर गांव के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई. एलजीएसएस के सचिव चंद्रपति […]
लोहरदगा. ग्राम स्वराज्य संस्थान के तत्वावधान में कैरो प्रखंड के नरौली गांव मंे स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण शामिल थे. रैली मध्य विद्यालय नरौली से निकल कर गांव के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई. एलजीएसएस के सचिव चंद्रपति यादव ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलायी एवं कहा कि ग्रामीण ऐसे योजनाओं से लाभ उठायें एवं प्रत्येक घर में स्वच्छता अपनाने क ा आह्वान किया गया. गली, मुहल्ले, गांव की साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही गयी. मौके पर डीडीएम रबेश सिंह, उपप्रमुख दिलीप कुमार सिंह सहित मुकेश साहू, सुनीता पांडेय, केशव कुमार पाठक, महताब आलम, टुना उरांव, सौफी तिर्की आदि मौजूद थे.