विकास के लिए राष्ट्रीयता की भावना जरूरी
* डीसी ने ललित नारायण स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. लोहरदगा : आज भारत को आजाद हुए 66 साल हो चुके हैं. अनेक झंझावातों के पश्चात भी आज यह देश एक स्थायी लोकतंत्र के रूप में खड़ा होकर हमें अक्षुण्ण आजादी का बोध करा रहा है. उक्त बातें डीसी सुधांशु भूषण बरवार ने स्वतंत्रता दिवस […]
* डीसी ने ललित नारायण स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
लोहरदगा : आज भारत को आजाद हुए 66 साल हो चुके हैं. अनेक झंझावातों के पश्चात भी आज यह देश एक स्थायी लोकतंत्र के रूप में खड़ा होकर हमें अक्षुण्ण आजादी का बोध करा रहा है.
उक्त बातें डीसी सुधांशु भूषण बरवार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ललित नारायण स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उपस्थित जनसमूह को कहा. उन्होंने कहा कि हर नागरिक में राष्ट्रीयता की भावना मुखर हो. आजादी और विकास का परस्पर संबंध रहा है. जहां शांति है, वहां विकास की गाड़ी निर्बाध गति से चलती है. उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला वर्ष 1983 में रांची जिला से अलग होकर स्वतंत्र जिला के रूप में अस्तित्व में आया. तब से जिला में निर्बाध विकास कार्यो का सिलसिला चलता आ रहा है.
इसी कड़ी में सरकार ने वर्ष 2009-10 से लेकर 2012-13 तक समेकित कार्य योजना के तहत इस जिला को 85 करोड़ रुपया उपलब्ध कराया. जिसके तहत 153 सिंचाई योजनाएं, 16 सड़कें, 84 पुल–पुलिया, 54 पीसीसी रोड, 24 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 13 आंगनबाड़ी केंद्र, 29 सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा चुका है. शिक्षण संस्थाओं के 55 योजनाओं के तहत अतिरिक्त विद्यालय भवन उपलब्ध कराया गया है एवं पेयजल के लिए 179 एचवाइडीटी लगाये गये हैं.
लोहरदगा जिला कृषि आधारित जिला है. इसके कुल 58051 हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य है. जिसमें 12091 हेक्टेयर जमीन सिंचित जमीन है. इस तरह जिला में असिंचित भूमि का रकबा 45960 हेक्टेयर है. इस असिंचित भूमि को सिंचाई योजनाओं से आच्छादित करने का प्रयास हुआ है. जिसका फलाफल भी ग्रामीणों को प्राप्त हो रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सेन्हा, कैरो एवं कुडू में आइटीआइ का निर्माण कराया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिले में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष योजनाएं ली जा रही हैं.
* साक्षरता ध्वज फहराया गया
लोहरदगा : जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ साक्षरता ध्वज भी फहराया गया. और लोगों को शपथ दिलायी गयी. लोहरदगा प्रखंड परिसर में बीडीओ राहुल वर्मा ने साक्षरता ध्वज फहराया. सेन्हा, किस्को प्रखंड मुख्यालय में भी बीडीओ ने साक्षरता ध्वज फहराया.
इसी तरह भटखिजरी, बाघा, रामपुर, जुरिया, हिरही, अरू, उगरा, झालजमीरा, परहेपाट, बेटहट, पाखर, मसमानो, भौंरो, अकाशी, कैरो, सढावे, कोलसिमरी, सलगी पंचायतों में लोक शिक्षा केंद्र में मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के बाद उपस्थित लोगों ने जिले को पूर्ण साक्षर करने की शपथ ली.