हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

लोहरदगा : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर अपने छह सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. धरना में बैठे वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है. पूर्व में हुए समझौतो को इंकार किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:48 AM
लोहरदगा : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर अपने छह सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. धरना में बैठे वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है. पूर्व में हुए समझौतो को इंकार किया जा रहा है.
डाक विभाग के प्रति अब ग्रामीण डाक सेवकों, कर्मचारियों के अंदर अविश्वास बढ़ता जा रहा है. मौके पर राधेश्याम प्रजापति, सलामुदीन अंसारी, रवि उरांव, रामप्रवेश मिश्र, मनीर अंसारी, सुरेश प्रजापति, सुधा कुमारी, नूतन रेखा राम, दीपा कुमारी, मकरध्वज सिंह, जीवन भगत, हरि राम, सीताराम उरांव, भीम मांझी, दसई उरांव, नकुल उरांव, दिपेश कुमार, रवि राम, अरबिंद ठाकुर, ताहिर अंसारी, मंगा उरांव, राहुल प्रजापति, जहूर अंसारी, सलामत अंसारी, विश्वनाथ उरांव, ब्रजेश कुमार, विजय टोप्पो, किशोर राम, मंगलदेव उरांव, सरस्वती देवी, बिहारी राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version