हमें अपनी स्वतंत्रता व संस्कृति पर गर्व है

लोहरदगा : हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कंपनी के उपाध्यक्ष बीके झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता, जनतंत्र, आदर्श व समृद्ध संस्कृति पर गर्व है. हमें यह भी याद रखने की जरूरत है कि यह खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 2:08 AM

लोहरदगा : हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कंपनी के उपाध्यक्ष बीके झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया परेड की सलामी ली.

मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता, जनतंत्र, आदर्श समृद्ध संस्कृति पर गर्व है. हमें यह भी याद रखने की जरूरत है कि यह खुशी गर्व लाखों भारतीय शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान संघर्ष का नतीजा है.

1857 के सिपाही विद्रोह से स्वतंत्रता प्राप्ति तक के संघर्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आजादी के 66 वर्ष पूरा होने पर देश की प्रगति उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मौके पर आरबी सिंह, प्रकाश कुमार, अभय सिंहसहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version