मौसम का बदला मिजाज
लोहरदगा : मौसम का मिजाज सोमवार की दोपहर बाद बदल गया. तेज हवा के साथ बारिश ने तपती गरमी से लोगों को जहां राहत पहुंचायी, वहीं तेज आंधी ने कई स्थानों पर भारी क्षति भी पहुंचायी. ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में इस तेज आंधी से सैकड़ों पेड़ उखड़ गये. बिजली के तार-खंभे गिर गये. लाखों का नुकसान हुआ है.
शहरी क्षेत्र के कस्तूरबा स्कूल के पास एक पेड के गिर जाने के कारण सड़क बाधित हो गया. इसके कारण कुछ समय के लिए वाहनों का परिचालन बंद हो गया. इसी तरह कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में भी आधे दर्जन से ज्यादा पेड गिर गये.
बाजार समिति की चाहरदीवारी कई स्थानों से टूट गयी. बिजली के खंभे उखड़ गये. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों पर पेड गिर जाने से फायर बिग्रेड की तीन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
शहर के कई अन्य स्थानों में भी इसी तरह की स्थिति देखी गयी. मिशन चौक, छत्तर बागीचा, बक्शीडीपा के पास कई घरों एवं होटलों के छप्पर उड़ गये. बीआइडी में एक घर पर पेड गिर गया, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस तूफान ने भारी तबाही मचायी. ग्रामीण इलाकों में भी कई स्थानों पर पेड उखड़ने एवं बिजली के खंभे गिरने की सूचना है.