मनमाने दाम में बेची जा रही विदेशी शराब
कुडू (लोहरदगा) : मद्य एवं उत्पाद निषेध विभाग के आदेशों को दरकिनार करते हुए मनमाने दामों में शराब की बिक्री की जा रही है. निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम में विदेशी शराब को बेचा जा रहा है. शराब खरीद का रसीद भी नहीं दिया जा रहा है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने आदेश दिया […]
कुडू (लोहरदगा) : मद्य एवं उत्पाद निषेध विभाग के आदेशों को दरकिनार करते हुए मनमाने दामों में शराब की बिक्री की जा रही है. निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम में विदेशी शराब को बेचा जा रहा है. शराब खरीद का रसीद भी नहीं दिया जा रहा है.
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने आदेश दिया है कि विदेशी शराब खरीद पर दुकानदार से रसीद जरूर लें. निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि का भुगतान न करें. बावजूद इसके ज्यादा दाम वसूला जा रहा है.
जानकारों ने बताया कि विदेशी शराब की दुकानों पर शराब के प्रकारों के साथ रेट चार्ट दुकान में लगाना अनिवार्य है, लेकिन कुडू नगर में एक भी दुकान पर गेट चार्ट नहीं लगाया गया है. शराब खरीद पर रसीद न देकर दुकानदार जहां सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं, तो ग्राहकों से ज्यादा राशि वसूला जा रहा है. इससे ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है.