विधायक ने सदन में उठाया तकनीकी व इंजीनियरिंग कॉलेज का मामला

लोहरदगा. सदन में विधायक कमल किशोर भगत ने तारांकित प्रश्न के दौरान जिले से जुड़ी महत्वपूर्ण सवाल उठाये. सरकार से जानना चाहा कि सरकार लोहरदगा जैसे पिछड़े जिले में तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज वर्तमान वित्तीय वर्ष में खोलने का विचार रखती है या नहीं. उत्तर मिला कि दक्षिणी नागपुर प्रमंडल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 5:03 PM

लोहरदगा. सदन में विधायक कमल किशोर भगत ने तारांकित प्रश्न के दौरान जिले से जुड़ी महत्वपूर्ण सवाल उठाये. सरकार से जानना चाहा कि सरकार लोहरदगा जैसे पिछड़े जिले में तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज वर्तमान वित्तीय वर्ष में खोलने का विचार रखती है या नहीं. उत्तर मिला कि दक्षिणी नागपुर प्रमंडल में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है जिसके लिये उपायुक्त रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा से भूमि की मांग की गयी है. जिसमें से रांची एवं लोहरदगा से भूमि का प्रस्ताव प्राप्त है. विधायक ने सदन में लोहरदगा जिले में वनाधिकार अधिनियम 2006 को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग से संबंधित प्रश्न उठाया. जिस पर कल्याण मंत्री ने कहा कि 394 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 153 लोगों को आठ मार्च तक व्यक्तिगत पट्टा का वितरण किया जा चुका है. अगले एक दो माह में जागरूकता एवं प्रशिक्षण अभियान संचालित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर वनाधिकार अधिनियम 2006 के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version