प्रभात फेरी निकाली गयी
लोहरदगा. सदर प्रखंड के चुंद डुमरटोली में पंचायत भवन के पास सृष्टि संस्था ने विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया. जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. रैली चांपी चौक होते हुए अंबा मोड़ चुंद डुमरटोली होते हुए पंचायत भवन में पास सभा में बदल गयी. मौके पर पवन तिग्गा ने यक्ष्मा रोग के उपचार एवं निदान […]
लोहरदगा. सदर प्रखंड के चुंद डुमरटोली में पंचायत भवन के पास सृष्टि संस्था ने विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया. जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. रैली चांपी चौक होते हुए अंबा मोड़ चुंद डुमरटोली होते हुए पंचायत भवन में पास सभा में बदल गयी. मौके पर पवन तिग्गा ने यक्ष्मा रोग के उपचार एवं निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मुखिया राजधन भगत, लाल पंचम नाथ शाहदेव, सुषमा कुजूर, संजय कुमार मिश्र, पूनम देवी, कौशल्या देवी, सुगा देवी, सुलेखा कुमारी, जशमनी देवी, शबनम कुजूर, दसमनी उरांव, सुकरी उरांव, संतोषी देवी, प्रमिला उरांव, दासो उरांव, संगीता देवी, बंधनी उरांव, मंगरी उरांव, सरस्वती देवी, राजमनी देवी सहित विभिन्न महिला मंडलों की महिलाएं मौजूद थीं.