यक्ष्मा दिवस मनाया गया
लोहरदगा. एराउज के तत्वावधान मंे संत स्तानिसलास हाई स्कूल पतरा टोली में यक्ष्मा दिवस मनाया गया. मौके पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. यक्ष्मा विभाग के डीटीओ डॉ योगेश्वर राम ने कहा कि यक्ष्मा के कारणों, इसकी पहचान एवं सरकार द्वारा यक्ष्मा मुक्त भारत बनाने संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर छात्रों के […]
लोहरदगा. एराउज के तत्वावधान मंे संत स्तानिसलास हाई स्कूल पतरा टोली में यक्ष्मा दिवस मनाया गया. मौके पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. यक्ष्मा विभाग के डीटीओ डॉ योगेश्वर राम ने कहा कि यक्ष्मा के कारणों, इसकी पहचान एवं सरकार द्वारा यक्ष्मा मुक्त भारत बनाने संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर छात्रों के बीच स्वास्थ्य संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बेहतर करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर फादर सुशील तिर्की, समीर टोप्पो, मिस अनिमा, स्वर्णलता पन्ना, राजन उरांव, उमेश उरांव, नसीम अहमद अंसारी आदि उपस्थित थे.