आंदोलनकारी मोरचा की बैठक
लोहरदगा. झारख्ंाड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक समाहरणालय मैदान में प्रो विनोद भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंदोलनकारियों के चिह्नितिकरण आयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो आंदोलनकारी अपना फार्म भरने से वंचित रह गये हैं, अपने साक्ष्य के साथ आयोग को फार्म भर कर यथाशीघ्र भेजें, […]
लोहरदगा. झारख्ंाड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक समाहरणालय मैदान में प्रो विनोद भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंदोलनकारियों के चिह्नितिकरण आयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो आंदोलनकारी अपना फार्म भरने से वंचित रह गये हैं, अपने साक्ष्य के साथ आयोग को फार्म भर कर यथाशीघ्र भेजें, ताकि झारखंड सरकार द्वारा छूटे आंदोलनकारियों की सूची जोड़ा जा सके. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आंदोलनकारियों की अगली बैठक सात अप्रैल को समाहरणालय मैदान में की जायेगी. मौके पर बुधवा उरांव, विजय विद्यार्थी, विदुन लकड़ा, रंजित लकड़ा, नागेंद्र प्रसाद साहू, कृष्णा ठाकुर, प्रेमचंद लकड़ा, शिवम महतो, ताहिर अंसारी, शाहिद अंसारी, अमृत लकड़ा, राममोहन साहू, एनामूल अंसारी, किरण साहू, महादेव भगत, देवनारायण लकड़ा, मकबूल अंसारी, रामदास पासवान आदि मौजूद थे.