लोहरदगा. एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में रामनवमी शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मंे मनाने का निर्णय लिया गया और कहा गया कि लोहरदगा की पुरानी परंपरा को बरकरार रखना है. जिस तरह से लोहरदगा में आपसी भाइचारगी हमेशा से रही है वही परंपरा बरकरार रहनी चाहिए. लोगों ने रामनवमी के मौके पर साफ-सफाई, बिजली-पानी की मुक्कमल व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
बैठक में सभी प्रखंडों के बीडीओ विजय नाथ मिश्रा, महेंद्र छोटन उरांव, अजय भगत, संध्या मुंडू, सीमा दिपीका टोप्पो, सुरेंद्र उरांव, सीओ कुमारी गीतांजलि, अनुराग तिवारी, निली एलोना, प्रकाश कुमार, ब्रजलता, छबि बाला बारला, थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, अनिल तिवारी, रामजी प्रसाद, रामप्यारे राम, मनोज मिश्रा, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष गोलू सिंह चौहान, सीताराम शर्मा, सुबोध राय, निशिथ जायसवाल, अजय पंकज सहित जिले के गणमान्य उपस्थित थे.