लगातार बारिश से एक घर गिरा

भंडरा–लोहरदगा : दो दिनों से हो रहे लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है. खेत, नदी, तालाब पानी से भर चुके हैं. लगातार वर्षा से भीठा पंचायत का तेतरपोका गांव निवासी बारसन बीबी का अर्धनिर्मित इंदिरा आवास ढह गया. उसने बताया कि इंदिरा आवास का दीवार चार महीना पूर्व बनाया गया था. दूसरा किस्त का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 3:28 AM

भंडरालोहरदगा : दो दिनों से हो रहे लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है. खेत, नदी, तालाब पानी से भर चुके हैं. लगातार वर्षा से भीठा पंचायत का तेतरपोका गांव निवासी बारसन बीबी का अर्धनिर्मित इंदिरा आवास ढह गया. उसने बताया कि इंदिरा आवास का दीवार चार महीना पूर्व बनाया गया था.

दूसरा किस्त का भुगतान नहीं होने के कारण छत नहीं बनाया जा सका था. उदरंगी पंचायत के हाटी गांव निवासी सरोजनी उरांव का घर भारी वर्षा से रात में गिर गया. घर गिरने से घर में बांधे हुए दो बैल का पैर टूट गया. हाटी गांव की उपमुखिया शनिचरिया उरांव ने बताया कि घर गिरने एवं दो बैल का पैर टूटने से सरोजनी को भारी नुकसान हुआ है. बीडीओ को आवेदन देकर सरोजनी के नुकसान की भरपाई करने की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version